मंजिल इतनी दूर नही थी
जब मै निकला पाने को
हर चौबारा मुझे बुलाता
मन नही करता जाने को ।
हर बार लडना और झगडना
खुदसे पंगा लेना था
फिक्र नही दुनियादारी की
किसीसे कुछ नही पाना था ।
किया बसेरा जिस डालीपर
फिर छुटा उसका साथ
उपरवाली मंजिलपर जा बैठा
नही रहा कभी खाली हाथ ।
यह तो मिलनाही था दोस्तो
समय बित गया हातोहाथ
अब जीना है, जो भी बचता
और न करुंगा कोई बात।
नरेंद्र प्रभू
०८/११/२०१५
No comments:
Post a Comment